उत्तराखण्ड
दशहरा पर्व को लेकर नैनीताल पुलिस की पीस कमेटी बैठकें आयोजित, सौहार्द और सुरक्षा पर जोर
आगामी दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी, लालकुआं और रामनगर में पीस कमेटी की बैठकों का आयोजन किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गणमान्य व्यक्तियों, दुकानदारों और अन्य संगठनों के साथ मिलकर मीटिंग्स आयोजित करने के निर्देश दिए।
हल्द्वानी में बैठक का आयोजन
एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री प्रकाश चंद्र ने हल्द्वानी कोतवाली में दशहरा पर्व के मद्देनजर गणमान्य व्यक्तियों और व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस सुरक्षा, सांप्रदायिक सौहार्द और अफवाहों से निपटने के उपायों पर चर्चा की गई। सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
प्रमुख बिंदु:
– पुलिस ने स्थानीय इंटेलिजेंस को सक्रिय रखने और त्योहारी सीजन में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया।
– किसी भी अफवाह या अराजक गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई।
– सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
– फायर यूनिट को दशहरा कार्यक्रमों के दौरान विशेष सतर्कता रखने के निर्देश दिए गए।
अन्य क्षेत्रों में भी बैठकें
सीओ हल्द्वानी/लालकुआं, नितिन लोहनी की अध्यक्षता में लालकुआं और सीओ रामनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में रामनगर में भी इसी तरह की बैठकों का आयोजन किया गया। सभी बैठकों में स्थानीय नागरिकों की समस्याओं और सुझावों पर चर्चा कर समाधान निकालने का प्रयास किया गया।