उत्तराखण्ड
रंग-बिरंगी तितलियों की दुनिया से रुबरु हुए लोग,अलाया बनाएगा तितलियों का गार्डन।
रामनगर(नैनीताल)रामनगर के क्यारी खाम में इन दिनों तितली त्यार की धूम है। यहां स्थानीय लोगो के साथ ही पर्यटक भी तितलियों को देखने के साथ ही उनके बारे में जान रहे हैं। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस त्यार में प्रकृति प्रेमी तितलियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। यह वह उत्सव है जहां तितली को रोजगार से जोड़ने की बात हो रही है। बीते साल के मुकाबले इस बार इस त्यार को बड़ा रुप दिया गया है। इस बार क्यारी के साथ ही ढिकुली, ढेला, टेड़ा और पंगोट में भी इसके कार्यक्रम आयोजित किये गए। आयोजको की यदि माने तो यहां पाई जाने वाली करीब 150 प्रजाति की तितलियों में से 75 प्रजातियों को देखा गया है। जल्द ही अलाया रिजॉर्ट इन तितलियों के लिए एक बटरफ्लाई गार्डन तैयार करेगा।
ग्राम क्यारी के एक रिजॉर्ट मे तितली त्यार का गुरुवार को समापन हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीवान सिंह बिष्ट विधायक रामनगर रहे।इस अवसर पर लोगों को तितली त्यार के प्रथम वर्ष की गतिविधियों की लघु जानकारी दी गई। तितली तयार के द्वितीय वर्ष 2021 में इस बार क्यारी में बटरफ्लाई वाक के अलावा क्यारी से बाहर ढेला, सावल्दे, कानिया, टेड़ा, कालाढूंगी व पंगोट में तितली अवलोकन के अलावा कम्पोस्टिंग, सीड्स बॉम्बिंग, मैक्रो फोटोग्राफी, साईकल रैली, मोथ वाचिंग व पेपर कवैलिंग क्राफ्ट आदि जैसे कार्यक्रम ग्रामीणो, युवाओं और पर्यटकों के लिए आयोजित किये गए। सभी कार्यक्रमो में लोगो ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की व सराहा। तितली फोटोग्राफी कम्पटीशन में प्रथम स्थान महेश सिंह बिष्ट, द्वितीय स्थान सुनील फुलारा एवं तृतीय स्थान करन बेलवाल ने प्राप्त किया, तितली ड्रॉइंग कम्पटीशन में प्रथम स्थान भव्य रजवार, द्वितीय स्थान दीक्षित टम्टा व तृतीय स्थान मानसी पपने ने प्राप्त किया और साईकल जागरूक रैली में प्रथम स्थान संतोष सिंह बिष्ट, द्वितीय स्थान उमाशंकर बिष्ट व तृतीय स्थान दीपांशु रावत ने प्राप्त किया जिन्हें त्यार फाउंडेशन के द्वारा विधायक से पुरुस्कृत किया गया।
तितली त्यार को त्यार फाउंडेशन, अलाया रिसोर्ट, कल्पतरु, उत्तराखंड टूरिज्म, इंडिया टूरिज्म दिल्ली, कैनन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड स्थानीय स्वयं सेवी संस्थाओं, प्रकृति प्रेमियों का सहयोग मिला।समापन समारोह में पुष्कर हॉबी क्लासेज के नन्हे मुन्नों द्वारा नाटक और नृत्य प्रतुत किया गया जिसकी सबने प्रसंसा की।
इस दौरान विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने ऐसे आयोजन की सफलता के प्रति खुशी जाहिर और कहा कि क्यारी व आसपास के अन्य क्षेत्रों में तितली पर्यटन के लिए सरकारी प्रयास किये जाएंगे। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि गणेश रावत ने भी अपने विचार व्यक्त किये।इस दौरान कार्यक्रम में नवनीत धिराज, गौरव धिराज, इमरान खान, सौरव भट्टाचार्य, मनीष कुमार, नवीन उपाध्याय, मितेश्वर आनंद, विनोद बुढाणी, गौरव खुल्बे, संजय छिमवाल आदि मौजूद रहे।