उत्तराखण्ड
पेट्रोल चुराने वाला ‘तेल चोर’ गिरफ्तार! गोलापार में गाड़ी से चुराया डीजल, पुलिस की घेराबंदी में फंसा
पेट्रोल चुराने वाला ‘तेल चोर’ गिरफ्तार! गोलापार में गाड़ी से चुराया डीजल, पुलिस की घेराबंदी में फंसा
हल्द्वानी। हल्द्वानी में एक शातिर चोर ने वाहन से पेट्रोल चोरी कर भागने की कोशिश की, लेकिन काठगोदाम पुलिस की सतर्कता से वह ज्यादा दूर नहीं जा सका। आरोपी ने पुलिस की चैकिंग से बचने के लिए गाड़ी से नंबर प्लेट तक हटा दी थी, लेकिन आख़िरकार पकड़ में आ ही गया।
पूरा मामला 16 अप्रैल का है। त्रिलोचन नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने अपनी गाड़ी में अम्बिका पेट्रोल पम्प से तेल भरवाकर गोलापार बाईपास रोड के पास खड़ा कर दिया और वहीं सो गया। कुछ समय बाद गाड़ी से खट-खट की आवाज सुनकर वह नीचे आया, तो देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति तेल के गेलन और पाइप को अपनी कार (UP 26 AJ 3799) में रखकर भाग रहा है।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने धारा 303(2) BNS के तहत केस दर्ज किया और जांच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार को सौंपी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर एसपी हल्द्वानी की देखरेख में काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई।
जांच के दौरान पुलिस को गोलापार स्टेडियम के पास एक बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट डिजायर कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो डिग्गी से करीब 30 लीटर चुराया गया डीजल, एक प्लास्टिक का पाइप और वही नंबर प्लेट (UP 26 AJ 3799) बरामद हुई।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विनय कुमार पुत्र शिव कुमार, निवासी लखनऊ कला, थाना बरखेड़ा, जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि उसने बाईपास पर खड़ी गैस की गाड़ी से डीजल चुराया था। रास्ते में पुलिस चैकिंग देखकर डर गया और अपनी कार स्टेडियम के पास खाली मैदान में खड़ी कर, नंबर प्लेट हटाकर छुप गया था।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे:
- उपनिरीक्षक मनोज कुमार, प्रभारी चौकी खेड़ा काठगोदाम
- हेड कांस्टेबल सतनाम सिंह
- कांस्टेबल मनीष कुमार




