Connect with us

उत्तराखण्ड

मोबाइल लूटने के लिए चालक की हत्या करने वाले शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून। डोईवाला पुलिस ने हत्या सहित लूट के शातिर अपराधी को लूट के मोवाइल, सिम व हत्या में प्रयुक्त पेंचकस सहित गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 22 अप्रैल को अमित कुमार विज पुत्र अशोक कुमार विज निवासी हरिपुर नवादा देहरादून ने कोतवाली डोईवाला पर अपनी मोसी के लडके की मोवाइल लूट कर हत्या करने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी। तहरीर मे घटना के बारे में बताया गया कि आकाश सेन पुत्र विमल सैन निवासी नवादा देहरादून जो राजा रानी ट्रैवल्स की टैक्सी चलाता था, जो विगत 17 अप्रैल को एयर पोर्ट पर सवारी छोडने के बाद डोईवाला सोग नदी के पुराने पुल के रास्ते पर गाडी सख्या यूके 07 टीबी 8818 खडी करके आराम कर रहा था, समय लगभग 14.30 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाडी मे घुसकर आकाश सेन पर मोवाइल लूटने की नियत से पैंचकस से हमला किया।

जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। अज्ञात अभियुक्त ड्राइवर आकाश सैन का मोवाइल फोन लूट कर भाग गया। ईलाज के दौरान अकाश सैन की विगत 21 अप्रैल को मृत्यु हो गयी। इस सम्बध मे कोतवाली डोईवाला पर मुकदमा अपराध सख्या  129/23 धारा 302/394 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। मामले की विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश शाह के सुपुर्द की गयी। प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गई,

उक्त हत्या सहित लूट की घटना के सम्बन्ध मे पुलिस उप महा-निरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पँजीकृत अभियोग मे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने व लूटे गये मोवाइल की बरामदगी हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत आदेश-निर्देशो के क्रम मे पुलिस अधीक्षक अपराध एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशानुसार तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई. गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो का चैक कर हत्या सहित लूट की गम्भीर घटना के अनावरण हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए थाना क्षेत्र मे मुखबिर मामूर किये गये।

अभियुक्त की तलाश करते हुये पुलिस पार्टी द्वारा केशवपुरी बस्ती से एक अभियुक्त सूरज साहनी पुत्र गुड्डू साहनी निवासी गोले वाली गली केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून उम्र-21 वर्ष को लूटे गये मोवाइल एव सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशादेही पर आलाकत्ल एक लाल रंग का पेंचकस बरामद किया गया। जब पुलिस टीम ने अभियुक्त से पूछताछ की तो उसने पुलिस को  बताया कि वह विगत 17 अप्रैल को भानियावाला की तरफ से पैदल पैदल आ रहा था, तथा  सौगं नदी के पुराने पुल के पास एक टैक्सी गाडी खडी थी।

जिसमे ड्राईवर अकेले बैठा था वह भी सवारी बनकर ड्राईवर के साथ वाली सीट पर बैठकर उससे देहरादून जाने की बात करने लगा तथा कुछ देर बाद मौका उसने पाकर उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाईल फोन छीन लिया। दोनो की गाडी के अन्दर हाथापाई हुई। इसी बीच गाडी के डेसबोर्ड के अन्दर रखे पेचंकस को अभियुक्त द्वारा निकालकर मृतक को मारा जो उसके नाक के अन्दर घुस गया। जिससे  ड्राइवर गम्भीर रुप से घायल हो गया। अभियुक्त ने गाडी लेकर भागने का प्रयास किया, परन्तु रास्ता बन्द होने के कारण पैदल- पैदल भाग गया।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page