उत्तराखण्ड
कोतवाली गंगनहर: नाबालिग के अपहरणकर्ता को पुलिस ने धर दबोचा
रुड़की, हरिद्वार: कोतवाली गंगनहर पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिनांक 28 सितंबर 2024 को वादी, निवासी रामपुर रुड़की, ने अपनी नाबालिग पुत्री के बहला-फुसलाकर भगाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाली गंगनहर में मुकदमा अपराध संख्या 556/24 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) द्वारा नाबालिग और महिलाओं से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए थे। उसी के अनुपालन में गंगनहर पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की। पुलिस टीम ने अभियुक्त मोहम्मद सुहैल, निवासी ग्राम रामपुर रुड़की, को रामपुर गांव के नदी के रास्ते पर स्थित एक निर्माणाधीन मकान से गिरफ्तार कर लिया।गं
गनहर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल को तोड़ने का संदेश गया है। पुलिस द्वारा नाबालिगों और महिलाओं से जुड़े मामलों में सख्त रुख अपनाने के लिए क्षेत्रवासियों ने सराहना की है।