उत्तराखण्ड
रामनगर:शस्त्र लेकर चचेरे भाई को मारने पहुंचा शख्स, पुलिस ने दबोचा
रामनगर में पारिवारिक रंजिश का खूनी खेल! शस्त्र लेकर चचेरे भाई को मारने पहुंचा शख्स, पुलिस ने दबोचा
रामनगर (नैनीताल)। जमीन के टकराव ने एक बार फिर खून बहाने की कगार पर ला दिया। शस्त्र लहराकर चचेरे भाई को जान से मारने की धमकी देने पहुंचे युवक को पुलिस ने मौके से दबोच लिया। परिवारिक विवाद अब खूनी संघर्ष में तब्दील होता जा रहा है, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा टल गया।
शस्त्र लहराकर कहा— “बाहर आ, तुझे आज खत्म कर दूंगा!”
मिली जानकारी के अनुसार, शिवपुर बैलजुड़ी निवासी देवेंद्र उर्फ ईशु कटारिया ने पुलिस को सूचना दी कि उसका तहेरा भाई संदीप कटारिया शस्त्र लेकर उसके घर के बाहर पहुंचा और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोपी ने ललकारते हुए कहा— “बाहर आ, आज तेरा काम तमाम कर दूंगा!” इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई।
पुलिस ने किया हथियार समेत गिरफ्तार, पुरानी रंजिश का मामला
घटना की सूचना मिलते ही पीरूमदारा चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और संदीप कटारिया को शस्त्र समेत धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ पहले से भी विवादित इतिहास सामने आया है। जनवरी में ईशु कटारिया की पत्नी ने उसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि उसके पास शस्त्र कहां से आया और वह कितने समय से इसकी फिराक में था।
जमीन विवाद ने बढ़ाई रंजिश, पुलिस कर रही जांच
पुलिस के अनुसार, ईशु कटारिया और संदीप कटारिया के परिवार के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते संदीप ने यह खतरनाक कदम उठाया। फिलहाल आरोपी संदीप कटारिया को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।




