उत्तराखण्ड
पुलिस ने चरस के साथ बरेली के दो तस्कर किये गिरफ्तार
नैनीताल: देवभूमि उत्तराखंड में नशे के खिलाफ चल रहे मिशन ड्रग फ्री देवभूमि को गति देते हुए नैनीताल पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने बरेली के दो तस्करों को स्विफ्ट डिजायर कार में 992 ग्राम चरस के साथ खन्स्यू क्षेत्र के पतलोट से गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार किया गया, जिन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के आदेश दिए हैं।
गिरफ्तारी का विवरण
हरबंस सिंह (एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल) और सुमित पांडे (क्षेत्राधिकारी भवाली) के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खन्स्यू रोहताश सिंह ने बीती शाम चेकिंग अभियान के दौरान पतलोट में दो तस्करों को पकड़ने में सफलता पाई। इन तस्करों के पास से कार स्विफ्ट डिजायर (नंबर UP25CT-1684) में कुल 992 ग्राम चरस बरामद की गई, जिसमें 598 ग्राम और 394 ग्राम चरस शामिल थी।
अभियुक्तों के नाम और विवरण
1. अनमोल गुप्ता – पुत्र प्रमोद गुप्ता, निवासी 38 चन्द्रदीप कॉलोनी, बदायूं रोड, थाना केंट बरेली, उम्र 29 वर्ष।
2. अब्दुल वकील – पुत्र अब्दुल हमीद, निवासी सदर बाजार, थाना कैंट बरेली, उम्र 30 वर्ष।
कानूनी कार्यवाही
अभियुक्तों के विरुद्ध थाना खन्स्यू में मु०अ०सं०–19/24 के तहत धारा 8/20/60 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ में खुलासा
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे खन्स्यू क्षेत्र के अधोड़ा गांव से चरस खरीदकर मैदानी क्षेत्रों में इसकी सप्लाई की योजना बना रहे थे। पुलिस की मुस्तैदी के चलते उनकी योजना विफल हो गई और वे गिरफ्त में आ गए।
पुलिस का संकल्प
नैनीताल पुलिस द्वारा मिशन ड्रग फ्री देवभूमि के तहत इस प्रकार की कार्यवाहियों को और भी सघन रूप से जारी रखा जाएगा ताकि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाया जा सके।