उत्तराखण्ड
रामनगर में कोचिंग सेंटर की जांच करने पहुंची पुलिस
रामनगर (नैनीताल) स्थानीय पुलिस क्षेत्र के कोचिंग सेंटरों की जांच कर रही है. दिल्ली में हुए हादसे के बाद उत्तराखंड में कोचिंग सेंटर की जांच के लिए प्रदेश सरकार नें सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं.
इसी क्रम में रामनगर में भी स्थानी पुलिस ने कोचिंग सेंटरों की जांच के लिए 3 दिन का विशेष अभियान चला रखा हैं. जिले के पुलिस कप्तान प्रहलाद मीणा ने पुलिस को कोचिंग सेंटर की जांच के निर्देश दिए हैं.
स्थानीय पुलिस ने रामनगर क्षेत्र निम्नलिखित कोचिंग सेन्टर्स का निरीक्षण/चैकिंग की:
1. डिजीटल शिक्षा अकादमी
2. विद्यार्थी कोचिंग क्लासेस
3. सती कोचिंग सेन्टर
4. फर्त्याल ट्यूटोरियल
5. जी0आई0आई0टी0 कोचिंग सेन्टर
6. जेनेसिस कोचिंग सेन्टर
7. द ब्रिलिएन्ट प्वाइन्ट
8. द ग्रो कोचिंग सेन्टर
इस निरीक्षण में निम्नलिखित बिंदुओं की जांच की गई:
🆎 संबंधित अनुमति और पंजीकरण संख्या
🆎 बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु किए गए उपाय
🆎अग्निशमन उपकरणों की व्यवस्था
🆎भवन मानचित्र
🆎सेन्टर में छात्रों की संख्या/क्षमता
🆎प्रवेश/निकासी की व्यवस्था
🆎वेंटिलेशन व्यवस्था
🆎इमरजेंसी एक्जिट व्यवस्था
पुलिस नें उक्त व्यवस्थाओं में कमियाँ पाए जाने पर उन्हें पूर्ण करने हेतु संबंधित कोचिंग सेन्टर्स को हिदायत दी है। बच्चों की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाने, फर्स्ट ऐड किट रखने, उचित वेंटिलेशन एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के भी पुलिस नें निर्देश दिए हैं।