उत्तराखण्ड
“देहरादून: किराये के मकान में अवैध गतिविधियों का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार”
उत्तराखंड:देहरादून में अनैतिक देह व्यापार का काला धंधा चलाने वालों पर बड़ा खुलासा हुआ है। विकासनगर क्षेत्र के हरबर्टपुर स्थित एक किराये के मकान में जिस्मफरोशी का अड्डा चल रहा था। गोपनीय सूचना पर एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और विकासनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार देर रात अचानक छापा मारकर इस धंधे का पर्दाफाश कर दिया।
छापेमारी में पुलिस को मकान के अलग-अलग कमरों से आपत्तिजनक स्थिति में युवक-युवतियां मिले। मौके से केयर टेकर सहित कुल 5 अभियुक्त (2 महिला और 3 पुरुष) गिरफ्तार किए गए, जबकि इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड राजकुमार नाम का शख्स फिलहाल फरार है, जिस पर पहले भी देह व्यापार का केस दर्ज हो चुका है।
पकड़े गए आरोपियों में मकान का केयर टेकर जय नारायण शर्मा (उत्तरकाशी निवासी) भी शामिल है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि मकान को राजकुमार ने किराये पर लिया था और बाहरी राज्यों से युवतियों को बुलाकर उनसे अनैतिक काम करवाया जाता था। राजकुमार ही ग्राहकों से फोन पर डील करता था और केयर टेकर जय नारायण पैसों की लेन-देन और प्रबंधन संभालता था।
छापेमारी के दौरान पुलिस को नगदी और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों पर अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3/4/5/6/7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
- जय नारायण शर्मा (45) – उत्तरकाशी
- हरि किशोर (45) – विकासनगर
- विक्की (26) – हरबर्टपुर
- आंचल (23) – बनारस, हाल यमुनानगर
- सिमरन चौधरी (26) – गाजियाबाद
फरार आरोपी:
- राजकुमार – निवासी बाल्मिकी कॉलोनी, विकासनगर
फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी राजकुमार की तलाश में लगातार दबिशें दे रही है।







