उत्तराखण्ड
बनभूलपुरा में पुलिस का फ्लैग मार्च, रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले पर फैसले से पहले सुरक्षा तैयारियाँ तेज
बनभूलपुरा में पुलिस का फ्लैग मार्च, रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले पर फैसले से पहले सुरक्षा तैयारियाँ तेज
नैनीताल:हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में सोमवार शाम पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर आने वाले दिनों की स्थिति को लेकर तैयारी का संकेत दिया। 2 दिसंबर को निर्धारित रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हलचल बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार, निर्णय के बाद संभावित कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने आज विभिन्न संवेदनशील इलाकों—रेलवे स्टेशन, गफूर बस्ती, लाइन-17, इन्द्रानगर बड़ी रोड, इन्द्रानगर छोटी रोड, लाइन-16, बिलाली मस्जिद और लाइन-8—में मार्च किया। यह मार्च चोरगलिया रोड से होते हुए थाना बनभूलपुरा तक निकाला गया।
फ्लैग मार्च में पुलिसबल अत्याधुनिक असलाहों, हेलमेट, डंडे और बॉडी प्रोटेक्टर से लैस दिखाई दिया। RPF के जवान भी पुलिस बल के साथ शामिल रहे। सुरक्षा के इस मूवमेंट का मकसद क्षेत्रवासियों को संदेश देना था कि किसी भी परिस्थिति में शांति और नियंत्रण बनाए रखा जाएगा।
इस दौरान एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चन्द्रा ने मौजूद पुलिसकर्मियों को स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, सीओ सिटी अमित कुमार, सीओ रामनगर सुमित पांडे, थाना बनभूलपुरा प्रभारी सुशील जोशी सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
क्षेत्रवासियों से अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को शांतिपूर्वक स्वीकार करें और अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी तरह की भड़काऊ टिप्पणी, गलत जानकारी साझा करने या माहौल खराब करने की कोशिश से दूर रहें। प्रशासन आगे की कार्रवाई में जनसहयोग की अपेक्षा कर रहा है।
फैसले से पहले पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और पुलिस लगातार हालात पर नजर रखे हुए है।








