उत्तराखण्ड
लापता बच्चों को खोज कर रामनगर ला रही है पुलिस
रामनगर से लापता दो बच्चों की तलाश में पुलिस टीम दिल्ली रवाना
एटम बम ब्यूरो
रामनगर(नैनीताल) ग्राम उदयपुर चोपड़ा से लापता दो बच्चों की बरामदगी के लिए पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो गई है। सूचना मिली है कि लापता बच्चे दिल्ली में देखे गए हैं।
14 वर्षीय दीपांशु बिष्ट और 13 वर्षीय अनंत बिष्ट, दोनों ग्राम उदयपुर चोपड़ा के निवासी हैं, और दोनों बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे घरवालों को बिना बताए कहीं चले गए थे। परिजनों द्वारा बच्चों की व्यापक स्तर पर खोजबीन की जा रही थी और पुलिस भी संभावित जगहों पर बच्चों की तलाश में जुटी हुई थी।
इस मामले में स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे दिल्ली में देखे गए हैं। पीरुमदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी ने इस बात की पुष्टि की है और बताया कि बच्चों को बरामद करने के लिए पुलिस की एक टीम दिल्ली भेजी गई है। पुलिस टीम जल्द ही बच्चों को दिल्ली से लाकर रामनगर पहुंचाएगी।
यह खबर सुनकर बच्चों के परिजन काफी राहत महसूस कर रहे हैं। बच्चों के सुरक्षित मिलने की संभावना से परिजनों की चिंता कुछ हद तक कम हुई है। पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई की वजह से यह संभव हो पाया है।
पुलिस अब बच्चों के दिल्ली पहुंचने के कारणों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है। बच्चों के मिलने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी। फिलहाल, बच्चों की सुरक्षित वापसी की उम्मीद में सभी की निगाहें दिल्ली में पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं।