उत्तराखण्ड
हाईकोर्ट के हंटर से डरी पुलिस — SSP नैनीताल ने मांस विवाद के आरोपियों पर चलाया नोटिस का डंडा
हाईकोर्ट के हंटर से डरी पुलिस — SSP नैनीताल ने मांस विवाद के आरोपियों पर चलाया नोटिस का डंडा
रामनगर।
हाईकोर्ट की सख्ती के बाद नैनीताल पुलिस हरकत में आ गई है। मांस विवाद के मामले में घिर चुके भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन जोशी सहित तीन आरोपियों पर SSP नैनीताल ने अपना हंटर चला दिया है। पुलिस ने मदन जोशी, राजू रावत और जतिन के घरों पर नोटिस चस्पा कर उन्हें चेतावनी दी है कि वे आगामी 10 दिसम्बर को ACJM कोर्ट में हाजिर होकर अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दें।
यह नोटिस पुलिस की ओर से तब चस्पा किया गया जब हाईकोर्ट ने SSP और रामनगर कोतवाल को तलब करते हुए पूछा कि आरोपियों पर अब तक क्या कार्रवाई की गई है। कोर्ट ने यह भी साफ कर दिया था कि अगर पुलिस ने जल्द एक्शन नहीं लिया तो अदालत को कठोर रुख अपनाना पड़ेगा।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की यह कार्रवाई आरोपियों पर दबाव बनाने की रणनीति है ताकि वे जल्द से जल्द गिरफ्त में आ जाएं। मांस विवाद को लेकर पिछले दिनों रामनगर में हुई मारपीट की घटना ने राजनीतिक रंग ले लिया था, जिसके बाद से पुलिस पर कार्रवाई को लेकर सवाल उठने लगे थे।
अब हाईकोर्ट के आदेश और जवाबदेही की घड़ी नजदीक आते ही SSP नैनीताल ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने न सिर्फ नोटिस चस्पा किए हैं, बल्कि इलाके में मुनादी भी कराई है ताकि आरोपियों को सार्वजनिक रूप से कोर्ट में पेश होने के लिए बाध्य किया जा सके।
कुल मिलाकर, हाईकोर्ट के डर से पुलिस अब आरोपियों को दबाव में लेने के मिशन पर है, ताकि 17 नवम्बर को अदालत में SSP और कोतवाल अपनी कार्यवाही का मजबूत पक्ष रख सकें।








