Connect with us

उत्तराखण्ड

देर रात मिली सूचना पर हरकत में आई पुलिस, फरार ठगी आरोपी चोरगलिया से गिरफ्तार

देर रात मिली सूचना पर हरकत में आई पुलिस, फरार ठगी आरोपी चोरगलिया से गिरफ्तार

नैनीताल।
जनपद नैनीताल में चोरी और ठगी के एक पुराने मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को चोरगलिया क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। देर रात्रि एक संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिलने के बाद संबंधित थानों को सतर्क किया गया, जिसके तहत घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ लिया गया।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पकड़ा गया व्यक्ति कैलाश चन्द्र तिवारी पुत्र गणेश चन्द्र तिवारी, निवासी ग्राम सीलगवाड़ी, पोस्ट लखनी, थाना कौसानी, जिला बागेश्वर है, जिसके खिलाफ थाना भवाली में चोरी व विश्वासघात (धारा 406 आईपीसी) का मामला दर्ज है।

होटल में काम करते हुए की थी ठगी
जानकारी के अनुसार, दिनांक 10 जून 2023 को अभियुक्त भवाली के रामगढ़ तिराहा स्थित एक होटल में मैनेजर के रूप में कार्यरत था। इसी दौरान उसने होटल से लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये नकद, होटल के खातों के चेक अपने खाते में आहरित किए और होटल कर्मचारी हिमांशु जोशी की स्कूटी (UK04 AE 6106) लेकर फरार हो गया था।
इस संबंध में होटल स्वामी नीरज कुमार (निवासी नोएडा, उत्तर प्रदेश) की तहरीर पर भवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था।

स्कूटी सहित गिरफ्तारी, नए खुलासे
पुलिस ने आज 13 दिसंबर 2025 को आरोपी को स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अलग-अलग स्थानों पर होटल में नौकरी करता है, वहां ठगी कर फरार हो जाता है। वर्तमान में वह चोरगलिया स्थित एक होटल में कार्यरत था।
पूछताछ के दौरान रानीखेत और द्वाराहाट क्षेत्र में भी ठगी की घटनाओं में उसकी संलिप्तता की जानकारी सामने आई है।

मामले में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी करते हुए आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी में शामिल टीम

  • प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह मेहरा, कोतवाली भवाली
  • व0उ0नि0 आसिफ खान, कोतवाली भवाली
  • अ0उ0नि0 लेखराज कम्बोज, कोतवाली भवाली
  • कांस्टेबल महेश गिरी, कोतवाली भवाली
  • कांस्टेबल मलखान सिंह, थाना चोरगलिया

पुलिस के अनुसार, आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की अन्य जिलों में भी जांच की जा रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की तफ्तीश जारी है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page