उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में पुलिस की बड़ी कामयाबी: ‘अंडा’ आखिरकार पकड़ा गया!
हल्द्वानी। लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर घूम रहा गगनदीप सिंह उर्फ ‘अंडा’ आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। नाम भले ही ‘अंडा’, लेकिन इस बदमाश की तलाश में पुलिस की मेहनत पूरी तरह से पकी हुई थी।
गगनदीप सिंह उर्फ अंडा (30 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय परमजीत सिंह, निवासी एमबीपीजी कॉलेज के पास, हल्द्वानी, काफी समय से धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में फरार चल रहा था। उस पर कोर्ट द्वारा NBW (गैर-जमानती वारंट) जारी किया गया था, जो फौजदारी वाद संख्या 3556/2022, धारा 138 NI एक्ट से संबंधित है — यानी चेक bounce का मामला।
पुलिस को इस शातिर की तलाश लम्बे समय से थी। दिनांक 2 मई 2025 को कोतवाली हल्द्वानी की टीम ने वर्कशॉप लाइन इलाके में छापेमारी कर गगनदीप को धर दबोचा। गिरफ्तारी के दौरान वह किसी फिल्मी विलेन की तरह भागने की कोशिश में था, लेकिन चौकस पुलिस टीम ने उसे पलभर में दबोच लिया।
गिरफ्तारी टीम में ये रहे हीरो:
- उप निरीक्षक अनिल कुमार, चौकी प्रभारी, भोटिया पड़ाव
- आरक्षी नापु मुकेश सिंह
पुलिस ने गगनदीप उर्फ अंडा को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हल्द्वानी पुलिस की इस कामयाबी से यह साबित हो गया है कि कानून के हाथ लंबे होते हैं—चाहे नाम ‘अंडा’ ही क्यों न हो!




