उत्तराखण्ड
दशहरा पर्व की तैयारी तेज़, हाईकोर्ट के निर्देशों पर चलेगी रामलीला कमेटी
दशहरा पर्व की तैयारी तेज़, हाईकोर्ट के निर्देशों पर चलेगी रामलीला कमेटी
रामनगर। एमपी हिंदू इंटर कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में दशहरा पर्व आयोजन को लेकर मंगलवार को पुलिस विभाग, नायब तहसीलदार, फायर ब्रिगेड, जल संस्थान, विद्युत विभाग, स्कूल प्रबंधन और पायते वाली रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों की अहम बैठक आयोजित की गई।
बैठक में माननीय उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों से रामलीला कमेटी के सदस्यों को अवगत कराया गया। कमेटी ने साफ कहा कि इस बार दशहरा पर्व पूरी तरह नियमों और आदेशों के मुताबिक मनाया जाएगा। मैदान में किसी भी तरह की दुकानें नहीं लगेंगी और पुतलों में किसी भी प्रकार का केमिकल कंपोज़िशन इस्तेमाल नहीं होगा।
बैठक के बाद सभी विभागीय टीमों और कमेटी पदाधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
भ्रमण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक, हाइडल विभाग के सहायक अभियंता, जल संस्थान के सहायक अभियंता, फायर ऑफिसर, नगरपालिका कर्मी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इस बार दशहरा मैदान पर पारंपरिक आयोजन तो होगा, लेकिन प्रशासन की सख़्ती और हाईकोर्ट की गाइडलाइन के चलते यह आयोजन पर्यावरण और सुरक्षा की दृष्टि से पहले से अलग और अनुशासित नजर आएगा।




