उत्तराखण्ड
सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद अब रिजॉर्ट संचालक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की तैयारी।
रामनगर(नैनीताल)सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद अब पुलिस रिसॉर्ट के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करनी जा रही हैं।
आपको बता दें कि मोहान बॉर्डर के निकट स्थित dew drop रिसॉर्ट में पुलिस की एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग सैल ने कोतवाली पुलिस टीम को साथ लेकर छापा मारकर सेक्स रैकेट भंडाफोड़ किया हैं। पुलिस को किस रिजॉर्ट के बारे में सूचना मिली थी कि यहां सेक्स रैकेट चल रहा हैं जिसके बाद रिसॉर्ट में छापेमारी की कार्रवाई की गई।
रिसॉर्ट में पुलिस ने 5 कॉल गर्ल्स और एक युवक को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा।पुलिस इन सभी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आयी जहाँ इनसे पूछताछ की जा रही हैं।
पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार रोशन उर्फ मौ0 नूर हसन पुत्र मौ0 इदरिश आलम निवासी करन विहार R-164 किराडी सुलेमान नगर थाना सुल्तानपुरी नार्थ वैस्ट दिल्ली और 5 युवतियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया हैं।
पुलिस के मुताबिक इस मामले में विशाल नाम का एक शख्स मौके से फरार हो गया हैं पुलिस उसकी भी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR NO 553/2021 U/S 3/4/5/6/8 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधि0 पंजीकृत किया गया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा।
उपनिरीक्षक लता विष्ट एन्टी हयूमैन ट्रैफिकिंग सैल, पीरूमदारा चौकी इंचार्ज भगवान महर, कांस्टेबल किशन सिह-एन्टी हयूमैन ट्रैफिकिंग सैल ,महिला कांस्टेबल नीतू चन्दोला- एन्टी हयूमैन ट्रैफिकिंग सैल, कुसुम बिष्ट- एन्टी हयूमैन ट्रैफिंकिंग सैल , कॉन्स्टेबल रिजवान अली-एन्टी हयूमैन ट्रैफिकिंग सैल,कांस्टेबल ललित आगरी,कांस्टेबल सतीश पन्त – कोतवाली रामनगर, कांस्टेबल संजय दोसाद – कोतवाली रामनगर आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि सेक्स रैकेट के इस मामले में dew drop (पूर्व नाम mango blum ) रिसॉर्ट संचालक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि रिसॉर्ट में सेक्स रैकेट में पकड़े गए लोगों की न कोई आईडी जमा की गई थी ना ही उनके नाम पते रजिस्टर में दर्ज थे। उन्होंने इस पर रिसॉर्ट संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की बात कही हैं।