उत्तराखण्ड
गढ़वाल मोटर्स यूजर्स के स्थायी बस अड्डे की तैयारी शुरू,पीरूमदारा में विधायक ने किया शिलान्यास।
रामनगर (नैनीताल) नगर की रानीखेत रोड पर स्थित गढ़वाल मोटर्स यूजर्स बस अड्डे को पीरूमदारा में शिफ्ट किया जायेगा। बस अड्डे के लिए क्रय की गयी भूमि का आज पूजन कर शिलान्यास किया गया हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां से पहाड़ के लिए संचालित होने वाली गढ़वाल मोटर्स की बसों का स्थाई अड्डा पीरूमदारा में तैयार किए जाने का प्रयास शुरू हो गया है। गढ़वाल मोटर यूजर्स का रानीखेत रोड पर लंबे समय से अस्थायी बस अड्डा संचालित है, यूज़र्स द्वारा पीरूमदारा में बस अड्डे के लिए भूमि खरीदने के बाद अब वहाँ स्थायी बस अड्डा तैयार किया जा रहा है।
गढ़वाल मोटर्स यूजर्स के बस अड्डे के लिए प्रस्तावित भूमि का आज भूमि पूजन किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट कर कमलों से इसका शिलान्यास किया गया है। करीब चार बीघा यह भूमि है जिस पर गढ़वाल मोटर्स यूजर्स का बस अड्डा तैयार किया जायेगा। बताया जा रहा है कि इसी भूमि के बगल पर आदर्श मोटर्स ने भी बस अड्डे के लिए ढाई बीघा जमीन खरीदी है।
विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने स्थाई बस अड्डे के लिए गढ़वाल मोटर्स यूजर्स की अध्यक्ष रेखा गुसाई और पूर्व अध्यक्ष अरविंद गुसाई के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा यहाँ पर गढ़वाल मोटर्स यूजर्स का अपना स्थाई बस अड्डा तैयार होने के बाद रामनगर, पीरूमदारा और काशीपुर में रहने वाले पहाड़ के लोगों और उनके रिश्तेदारो को आने जाने की सुविधा प्रदान होगी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर सर्जन डाॅक्टर यशपाल रावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी, जनवादी नेता प्रभात ध्यानी, रिनेसां कॉलेज के प्रबंध निदेशक आलोक गुसाई,सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत, शाइनिंग स्टार स्कूल के प्रबंध निदेशक डी.एस नेगी, भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी, नगर पालिका सभासद भुवन डंगवाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष युजवेंद्र सिंह रावत व्यवसायी सतनाम सिंह, अमरीक सिंह मीक्का, नंदा बल्लभ सती, भाजपा नेता दिनेश मेहरा, मनमोहन सिंह बिष्ट, सुरेश घुघत्याल,सुबोध चमोली, हरेंद्र सिंह नेगी, तेजपाल सिंह पटवाल, हर्ष रावत, पूनम गुसाई और किरन गुसाई सहित क्षेत्र कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।