उत्तराखण्ड
राष्ट्रपति कल करेंगी कैंची धाम के दर्शन, सुरक्षा कारणों से सुबह आम श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित
राष्ट्रपति कल करेंगी कैंची धाम के दर्शन, सुरक्षा कारणों से सुबह आम श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित
नैनीताल।
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू मंगलवार सुबह 4 नवंबर 2025 को कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करोली महाराज के दर्शन करेंगी। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने धाम क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। इस दौरान सुबह आम श्रद्धालुओं का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
मंदिर प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से जारी अपील में कहा गया है कि श्रद्धालु दोपहर 12 बजे के बाद ही दर्शन के लिए धाम पहुंचें। इससे पहले किसी भी आम व्यक्ति को धाम परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासनिक टीम के साथ सहयोग करने की अपील की है, ताकि राष्ट्रपति के भ्रमण के दौरान किसी प्रकार की असुविधा या अव्यवस्था न हो।
गौरतलब है कि कैंची धाम विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जहाँ देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा नीम करोली महाराज के दर्शन के लिए आते हैं। राष्ट्रपति मुर्मू का यह दौरा विशेष रूप से धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
📌 महत्त्वपूर्ण सूचना:
– दिनांक: 4 नवंबर (मंगलवार) 2025
– सुबह: राष्ट्रपति दर्शन एवं भ्रमण
– आम श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश समय: दोपहर 12 बजे के बाद
🙏 मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय का पालन करें और व्यवस्थाओं में सहयोग देकर बाबा नीम करोली महाराज के दरबार की गरिमा बनाए रखें।








