Connect with us

उत्तराखण्ड

पहले की सरकारों ने लूटा उत्तराखण्ड को:मोदी

हल्द्वानी(नैनीताल) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड में 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली छह परियोजनाओं का उद्घाटन और लखवाड़ बहुउद्देश्यीय परियोजना सहित 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें सड़क चौड़ीकरण परियोजनाएं, पिथौरागढ़ में एक पनबिजली परियोजना और नैनीताल में सीवरेज नेटवर्क शामिल हैं. इन परियोजनाओं की कुल लागत 3,400 करोड़ रुपये है.
उन्होंने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया उनमें सिंचाई, सड़क, आवासीय, स्वास्थ्य ढांचा, उद्योग, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति सहित कई क्षेत्रों से संबंधित 17 परियोजनाएं शामिल हैं और इनकी कुल लागत 14,100 करोड़ रुपये है. प्रधानमंत्री ने लगभग 5,750 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली और वर्षों से लंबित लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना की आधारशिला रखी और 8,700 करोड़ रुपये की कई सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना के तहत देहरादून जिले के लोहारी गाँव के नज़दीक यमुना नदी पर 204 मीटर ऊंचा कंक्रीट का बांध बनाना प्रस्तावित है. इस परियोजना से 300 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा.

इनके अलावा उन्होंने उधमसिंह नगर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश के सैटेलाइट केंद्र और पिथौरागढ़ में जगजीवन राम सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय का शिलान्यास भी किया. प्रधानमंत्री ने उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज और काशीपुर इलाकों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए करीब 2,400 मकानों के निर्माण की आधारशिला भी रखी. इन घरों का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 170 करोड़ रुपए से अधिक की कुल लागत से किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी डबल इंजन की सरकार विकास के नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं।उन्होंने कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने उत्तराखंड को लूटने का काम किया। उन्होंने बिना नाम लेते हुए कहा कि ऐसे भी नेता जो कहते थे कि जितना चाहे उतना लूट लो लेकिन सरकार अपनी बची रहनी चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विरोधी अब अफवाहों का सहारा लेने लगे हैं वह लोगों में उनकी सरकार के खिलाफ तरह तरह की अफवाहें फैलाते हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसे अफवाहों से सतर्क रहने के लिए कहा हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस उत्तराखंड को विकास से वंचित रखना चाहती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास को मिल रही है तेज रफ्तार।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page