उत्तराखण्ड
रामनगर में स्मार्ट मीटर का विरोध, कई मीटर तोड़े, पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने मौके पर पहुंचकर रोका काम
रामनगर में स्मार्ट मीटर लगाने का जनता ने किया विरोध, कई मीटर तोड़े, पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने मौके पर पहुंचकर रोका काम
रामनगर (नैनीताल), 17 अप्रैल:
उत्तराखंड सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाने की प्रक्रिया का रामनगर में तीखा विरोध शुरू हो गया है। गुरुवार को काशीपुर रोड स्थित विभिन्न मोहल्लों में जब निजी कंपनी की टीम स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची, तो स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा।
लोगों ने टीम को काम करने से रोक दिया और विरोधस्वरूप कई मीटर तोड़ दिए। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत मौके पर पहुंचे और स्मार्ट मीटर लगाए जाने के कार्य को रुकवाया। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर आपत्ति जताई और आरोप लगाया कि जनता को बिना विश्वास में लिए जबरन मीटर लगाए जा रहे हैं।
पूर्व विधायक ने लगाए गंभीर आरोप
रणजीत सिंह रावत ने मौके पर कहा कि,
“ये स्मार्ट मीटर नहीं, स्मार्ट लूट का नया तरीका है। जनता को भारी-भरकम बिजली बिल भेजे जा रहे हैं। निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार आम लोगों की जेब पर डाका डाल रही है।”
उन्होंने कहा कि रामनगर की जनता पर यह जबरदस्ती नहीं चलने दी जाएगी।
लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिलों में कई गुना बढ़ोतरी हो गई है। बिना पूर्व सूचना और स्वीकृति के मीटर बदलना पूरी तरह गलत है।
लोगों ने आरोप लगाया कि निजी कंपनी के कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं।




