उत्तराखण्ड
स्वास्थ्य सुविधाओं के मुद्दे पर होने वाले प्रदर्शन के लिये महिला एकता मंच का जनसंपर्क अभियान जारी।
रामनगर।महिला एकता मंच ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मालधन में मानकों के अनुरूप डॉक्टरों की नियुक्ति करने व मरीजो को एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी लैब व आपातकालीन की सुविधा उपलब्ध कराने आदि की मांगों को लेकर आगामी 29 अक्टूबर को मालधन में प्रस्तावित जुलूस को सफल बनाने के लिए चंद्रनगर नंबर 1 व नंबर 2 मालधन में बैठकों का आयोजन कर जन संपर्क अभियान तेज करने का निर्णय लिया है जिसके घर-घर जाकर जनता से जुलूस में शामिल होने का आह्वान किया जाएगा तथा 27 अक्टूबर को मालधन क्षेत्र में माइक द्वारा प्रचार किया जाएगा।
बैठक में महिलाओं ने कहा कि 40 हजार की आबादी पर मालधन क्षेत्र मे मात्र एक ही अस्पताल है इस अस्पताल में जनता को मानकों के अनुरूप जनता को इलाज उपलब्ध कराने की मांग को लेकर क्षेत्र की जनता को आगे आना चाहिए।
बैठक में गीता,भगवती,पुष्पा,विनीता,रश्मी,ममता,सरस्वती जोशी,मन्जू,कमला,नीमा,चम्पा ललित उप्रेती व मुनीष कुमार,आदि लोग शामिल रहे।