Connect with us

उत्तराखण्ड

समाजवादी लोक मंच का जनसंपर्क अभियान जारी — राज्य स्थापना दिवस पर रामनगर में होगा जन सम्मेलन, सरकार पर जमकर बरसे वक्ता

समाजवादी लोक मंच का जनसंपर्क अभियान जारी — राज्य स्थापना दिवस पर रामनगर में होगा जन सम्मेलन, सरकार पर जमकर बरसे वक्ता

रामनगर।
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर समाजवादी लोक मंच द्वारा 9 नवंबर को आयोजित किए जाने वाले जन सम्मेलन को सफल बनाने के लिए मंच का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है।

मंच ने कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए पर्चा-प्रचार सामग्री जारी कर ग्राम पूछड़ी, मालधन और बासीटीला में जनसभाएं आयोजित कीं। इन बैठकों में वक्ताओं ने क्षेत्र की जनता से 9 नवंबर को सुबह 11 बजे फायदे वाली रामलीला मैदान, रामनगर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।

ग्राम बासीटीला में सभा को संबोधित करते हुए ललिता रावत ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध और भेदभाव का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, जबकि जातिगत उत्पीड़न अपने चरम पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए लव जिहाद और लैंड जिहाद जैसे झूठे मुद्दे उछालकर समाज में नफरत फैला रही है।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार गांव-गांव में शराब की दुकानें खोलकर समाज को नशे में धकेल रही है, जबकि स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई हैं। आंगनबाड़ी, भोजनमाता, आशा और गेस्ट टीचर जैसी संविदा कर्मियों को न तो नियमित किया जा रहा है और न ही उन्हें न्यूनतम वेतन या सामाजिक सुरक्षा दी जा रही है।

मंच के संयोजक मुनीष कुमार ने कहा कि राज्य में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं। जनता बेरोजगारी, महंगाई और बदहाल व्यवस्थाओं से त्रस्त है, वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी “सब चंगा सी” का झूठा गुणगान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जनता से वसूले गए टैक्स का एक हजार करोड़ रुपये से अधिक विज्ञापनों पर खर्च कर अपनी पीठ खुद थपथपा रही है। राज्य गठन की सिल्वर जुबली मनाना जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।

गिरीश चंद्र ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के सपने आज भी अधूरे हैं। राज्य आंदोलन का उद्देश्य आज भी अधूरा है, इसलिए राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित इस जन सम्मेलन में इन्हीं मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

कार्यक्रम में जन कवि बल्ली सिंह चीमा, गांधीवादी नेता इस्लाम हुसैन, और वन पंचायत संघर्ष मोर्चा के तरुण जोशी के शामिल होने की पुष्टि हुई है।

इस जनसंपर्क अभियान में माया रावत, रमेश जोशी, जसवीर सिंह, रेखा जोशी, दुर्गा देवी, साहिस्ता, धना देवी, ममता, विनीता, देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

📅 जन सम्मेलन — 9 नवंबर, प्रातः 11 बजे, फायदे वाली रामलीला मैदान, रामनगर

#UttarakhandFoundationDay #RamNagar #SamajwadiLokManch #जनसम्मेलन #एटमबमन्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page