उत्तराखण्ड
रामनगर:6 महिलायें और 3 पुरुषों की मौत के बाद पुलिस की रडार में रिजॉर्ट !
रामनगर(नैनीताल)शुक्रवार की तड़के रामनगर में बड़ा हादसा हुआ है।एक कार हादसे में 9 लोगों की जान चली गई हैं।मरने वालों में 6 महिलाएं और तीन पुरुष हैं। जबकि एक युवती सुरक्षित बच गई।यह सभी रात एक रिजॉर्ट में ठहरे हुये थे, सुबह तड़के वहां से निकल कर यह लोग रामनगर को आ रहे थे। रास्ते में ढेला नदी के रपटे में पानी का बहाव होने से उनकी कार फिसलकर नीचे गिर गयी।हैरानी की बात है कि जिस रिजॉर्ट में ये ठहरे हुए थे,उसका नाम स्पष्ट नहीं हो पाया है।उप ज़िलाधिकारी गौरव चटवाल के मुताबिक जिस रिजॉर्ट का नाम संज्ञान में आया है। वहां के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जायेगी ताकि स्पष्ट हो सके कि यह लोग किस रिजॉर्ट में ठहरे थे। अभी तक कोई रिजॉर्ट प्रबंधन इस बात की पुष्टि करने नहीं आया कि हादसे के शिकार लोग उनके वहां ठहरे थे। हादसे में मारे गए सभी लोगों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह तड़के करीब सवा पांच बजे के आसपास एक आर्टिका कार ढेला नदी में गिर गई। कार में कुल 10 लोग सवार थे।जिनमें से 9 लोगों की मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल, तहसीलदार विपिन चंद पंत, कोतवाल अरुण सैनी अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ मौके पर पहुँचे।स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कार के अंदर फंसे मृतको के शवों को निकाला गया हैं।एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक कार चालक ने तेजी के साथ पानी के बहाव में रपटे को पार करने की कोशिश की,जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर नीचे गिर गयी। इस हादसे में छह महिलाएं और तीन पुरुषों की जान चली गयी। मृतकों में रामनगर के गुलर घटी निवासी हाजिया नाम की युवती की भी जान गई है जबकि उसकी बहिन ना जिया सुरक्षित बच गई। इस हादसे में मरने वाले तीन पुरुष पंजाब के पटियाला शहर के बताये जा रहे हैं जबकि शेष मृतकों की शिनाख्त कोशिश की जा रही हैं।