उत्तराखण्ड
रामनगर:बाघिन के बाद अब बाघ को भी पकड़ लिया लेकिन…
रामनगर (नैनीताल) कॉर्बेट नेशनल पार्क और उसके आसपास आतंक का पर्याय बना आदमखोर बाघ आखिर पकड़ा गया है। कॉर्बेट नेशनल पार्क की टीम ने आज देर शाम इस आदमखोर बाघ को उस वक्त पकड़ा जब यह सड़क किनारे घात लगाए बैठा था कि तभी कॉर्बेट नेशनल पार्क की टीम ने उसे बेहोश करने के बाद पकड़ लिया है। बृहस्पतिवार की देर शाम बाघ को रेस्क्यू किया गया। पकड़े गए बाघ को कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला जोन में बने रेस्क्यू सेंटर में ले जाया गया है। यह मेल बाघ है। धनगढी के आसपास जिन मेल बाघों को चिन्हित किया गया था उनमें एक यह बाघ भी रहा। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि धनगढी के पास हाइवे पर गुजरते लोगों पर हमला करने वाला बाघ एक ही है या उससे अधिक। फ़िलहाल कुछ दिन पूर्व यहाँ एक बाघिन को पकड़ा था अब एक बाघ को भी पकड़कर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया हैं। इनके पकड़े जाने के बाद भी अभी खतरा टला नहीं है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और रामनगर वन प्रभाग ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी।
कॉर्बेट नेशनल पार्क के साथ ही रामनगर वन विभाग की टीमें हमलावर बाघ को पकड़ने में लगी हुई थी। बाघिन के बाद अब इस बाघ के पकड़े जाने के बाद भी धनगढी के आसपास इलाके में डर का माहौल बरकरार है। बताया जा रहा है कि इलाके में अभी कुछ और बाघों की भी चहलकदमी है लेकिन इसमें से हिंसक बाघ को चिन्हित करना विभाग के लिए टेढ़ी खीर बना हुआ है। विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरों में जो बाघ आ रहा है उसे पकड़ कर रेस्क्यू सेंटर में भेज दिया जा रहा है।