उत्तराखण्ड
रामनगर:महिलाओं पर बढ़ते अपराधों के खिलाफ महिला एकता मंच और जिम कॉर्बेट महिला क्लस्टर का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन
महिलाओं के बढ़ते अपराधों के खिलाफ महिला एकता मंच और जिम कॉर्बेट महिला क्लस्टर का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन**
रामनगर (नैनीताल ) महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ महिला एकता मंच और जिम कॉर्बेट महिला क्लस्टर ने ग्राम कानिया चौराहा पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं और युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया, और आगामी 11 सितंबर को वनग्राम सुंदरखाल में भी इसी मुद्दे पर व्यापक प्रदर्शन की घोषणा की गई।
सभा को संबोधित करते हुए प्रमुख वक्ताओं ने देश में बढ़ते अपराधों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। चंपा पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर सरकार की निष्क्रियता अस्वीकार्य है। उन्होंने मांग की कि अपराधियों को कठोर सजा दी जाए और सरकार इस दिशा में कठोर कदम उठाए।
महिला एकता मंच की संयोजक ललिता रावत ने कहा कि देश में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने फिल्मों और सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई जा रही अश्लील सामग्री और पोर्नोग्राफी पर भी गंभीर चिंता जताई, जिसे उन्होंने समाज के नैतिक पतन का कारण बताया।
ललिता रावत ने कहा, “हर 15 मिनट में एक बलात्कार की घटना सामने आ रही है। हमारा देश महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित स्थान बन गया है। अश्लील फिल्मों और तस्वीरों को गैर-जमानती अपराध घोषित किया जाना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि समाज और सुरक्षा बलों को महिलाओं के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए विशेष पाठ्यक्रम तैयार करने की आवश्यकता है।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने भाजपा पर महिलाओं के मुद्दों को लेकर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सल्ट और लालकुआं जैसी जगहों पर बलात्कार की घटनाओं में भाजपा नेताओं के नाम सामने आने के बावजूद मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने भाजपा पर बलात्कार की घटनाओं को धार्मिक और जातिगत रंग देने का आरोप लगाया और महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर राजनीति बंद करने की अपील की।
इस धरने में समाजवादी लोक मंच के मुनीष कुमार, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रभात ध्यानी, किसान संघर्ष समिति के ललित उप्रेती समेत कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं, जिन्होंने एक स्वर में महिलाओं की सुरक्षा और समानता की मांग उठाई।
अगले प्रदर्शन के लिए 11 सितंबर को वनग्राम सुंदरखाल में पुनः एकजुट होने का आह्वान किया गया है।