उत्तराखण्ड
रामनगर-यहां पर एसडीएम और अपर निदेशक खनन विभाग द्वारा शिकायत मिलने पर की गई छापेमारी, माल सीज
रामनगर।राज्य में अवैध खनन को लेकर खबरें सामने आती रहती है जिन्हें रोकने के प्रशासन की संयुक्त टीम छापेमारी करती है। नैनीताल जनपद के रामनगर क्षेत्र में भी अवैध खनन के मामले लगातार सामने आते रहते हैं ।यहाँ बड़ी संख्या में स्टोन क्रेशर और उप खनिज भंडारण हैं। पूर्व में कई बार हो चुकी छापेमारी में इन जगहों पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन का माल पकड़ा गया। जिनसे जिला प्रशासन अब तक की करोड़ों की जुर्माना वसूली कर चुका हैं।
शिकायत मिलने पर मंगलवार को माल धन पहुंची खनन और राजस्व विभाग की टीम ने उप खनिज का कार्य करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली एवं एक पोकलैंड मशीन को पकड़ा। दोनों वाहनों को सीज कर मालदा पुलिस के सुपुर्द किया गया। मालधन बैराज पर ब्लॉक बनाने के लिए ठेकेदार द्वारा पोक लैंड का सहारा लेकर नियम विरुद्ध खनन कर रहा था। खनिज उप निदेशक राजपाल लेघा और एसडीएम गौरव चटवाल ने मय टीम के साथ यह छापेमारी की।