उत्तराखण्ड
रामनगर: गौमांस तस्करी के शक में मारपीट, भाजपा नेता समेत 5 नामजद, 30 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
रामनगर: गौमांस तस्करी के शक में मारपीट, भाजपा नेता समेत 5 नामजद, 30 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
रामनगर (नैनीताल)। गौमांस तस्करी के शक में वाहन चालक के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता सहित पांच लोगों को नामजद करते हुए 30 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना के बाद शहर में तनाव की स्थिति बनी रही, हालांकि पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण बना रखा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नई बस्ती गुलरघट्टी निवासी नूरजहाँ ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बृहस्पतिवार सुबह उसका पति नासिर वाहन संख्या UK-04-CB-8886 में भैंस का मांस लेकर बरेली से रामनगर लौट रहा था। तभी छोई क्षेत्र में मदन जोशी, राजू रावत, सागर मनराल, पंकज और छोई निवासी करन सहित अन्य लोगों ने वाहन को रोक लिया। तहरीर के अनुसार, आरोपियों ने नासिर को गाड़ी से उतारकर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। नूरजहाँ का कहना है कि पुलिस की 112 टीम के मौके पर पहुंचने से उसके पति की जान बच सकी।
इस आधार पर पुलिस ने FIR संख्या 382/25 BNS की धारा 109 और 190 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, इसी घटना में आरोपी पक्ष की ओर से भी पलट तहरीर दी गई है।
छोई निवासी करन की ओर से दर्ज FIR संख्या 381/25 BNS की धारा 318(4) के तहत केस में आरोप लगाया गया कि एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचलने का प्रयास किया। पीछा करने पर वाहन को पकड़ा गया, जिसमें गाय और भैंस का मांस पाया गया। करन ने तहरीर में लिखा कि उन्होंने माहौल खराब न हो, इसलिए पुलिस को बुलाकर पकड़ी गई गाड़ी को उनके हवाले किया।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को गौमांस तस्करी के शक में दो वाहन पकड़े गए थे, जिनमें से एक वाहन के चालक की पिटाई की गई थी। इस दौरान रामनगर कोतवाली और बैलपड़ाव चौकी क्षेत्र में हंगामे की स्थिति भी बनी रही।
पुलिस के अनुसार, वाहन में रखा मांस प्रारंभिक जांच में भैंस का पाया गया, न कि गौमांस। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच कर रही है और घटना के संबंध में वीडियो फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।








