उत्तराखण्ड
रामनगर निकाय चुनाव: नामांकन प्रक्रिया समाप्त, कुल 18 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन
रामनगर निकाय चुनाव 2024: नामांकन प्रक्रिया समाप्त, कुल 18 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन
रामनगर। नगर निकाय चुनाव 2024 के अंतर्गत रामनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और सदस्य पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज, 30 दिसंबर 2024, को समाप्त हो गई। नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन अध्यक्ष पद के लिए 15 और सदस्य पदों के लिए 36 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए।
अध्यक्ष पद के लिए कुल 18 प्रत्याशियों ने दिया नामांकन
अध्यक्ष पद के लिए कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इन प्रत्याशियों में निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या अधिक है। भाजपा और बसपा के प्रत्याशियों ने भी मैदान में अपनी दावेदारी पेश की है। प्रत्याशियों के नाम और उनके दल (यदि कोई) इस प्रकार हैं:
1. मो. अकरम (निर्दलीय)
2. मो. आदिल खान (निर्दलीय)
3. आसिफ इकबाल (निर्दलीय)
4. गणेश चंद्र सिंह रावत (निर्दलीय)
5. मो. जफर सेफी (निर्दलीय)
6. ताइफ अली खान (निर्दलीय)
7. नरेश शर्मा (निर्दलीय)
8. नाजिया परवीन (निर्दलीय)
9. निशांत पण्डे (निर्दलीय)
10. फैजुल हक (निर्दलीय)
11. भागीरथ लाल (निर्दलीय)
12. भावना भट्ट (निर्दलीय)
13. भुवन चंद्र पाण्डे (निर्दलीय)
14. भुवन सिंह डंगवाल (निर्दलीय)
15. भूचंद्र सिंह खाती (निर्दलीय)
16. मदन मोहन जोशी (भाजपा)
17. विनोद कुमार (बसपा)
18. संजय डोर्वी (निर्दलीय)
सदस्य पदों के लिए 85 नामांकन प्राप्त
सदस्य पद के लिए कुल 85 नामांकन प्राप्त हुए हैं, जिनमें अधिकांश वार्डों से प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की है।
राजनीतिक मुकाबले का रोचक मोड़
रामनगर नगर पालिका परिषद के चुनाव में इस बार निर्दलीय उम्मीदवारों की बड़ी संख्या ने मुकाबले को रोचक बना दिया है। भाजपा और बसपा के प्रत्याशियों को निर्दलीय उम्मीदवारों से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है।
आगामी चरण की तैयारियां
अब नामांकन पत्रों की जांच के बाद चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। मतदान के दिन तक रामनगर में चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर पहुंचने की उम्मीद है।
रामनगर के नागरिकों की नजरें अब आगामी चुनाव पर टिकी हुई हैं, जो तय करेगा कि अगले पांच वर्षों तक यहां की बागडोर किसके हाथ में होगी।