उत्तराखण्ड
रामनगर: मोबाइल टावर से भड़के पंजाबी कॉलोनी वाले, प्रशासन से की हटाने की मांग
रामनगर (नैनीताल) आवासीय कॉलोनी के बीच लगे मोबाइल टावर को लेकर लोग गुस्से में हैं. मोबाइल टावर से निकलने वाले रेडिएशन के खतरे से खुद को दूर रखने के लिए लोगों ने स्थानीय प्रशासन से प्रशासन से उक्त मोबाइल टावर को हटाने की मांग की है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंजाबी कॉलोनी में रहने वाले हरिद्वारी लाल ने अपने दो मंजिला मकान पर एयरटेल कंपनी का मिनी टावर लगवाया है. इस टावर को लेकर कॉलोनी में रहने वाले बाकी लोगों को घोर आपत्ति हैं. मोबाइल टावर से निकलने वाले रेडिएशन के खतरे के चलते पंजाबी कॉलोनी के लोग हरिद्वारी लाल के घर की छत पर लगे मोबाइल टावर को हटवाना चाहते हैं. उन्होंने मोबाइल टावर को हटाने के लिए नगर पालिका परिषद को एक शिकायती पत्र दिया. कॉलोनी वासियों की शिकायत मिलने के बाद नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने पंजाबी कॉलोनी निवासी वंदना चौधरी पत्नी हरिद्वारी लाल को नोटिस भेज कर कहा कि मोबाइल टावर लगाने के लिए जिला टेलीकॉम समिति से अनुमति लेने का प्रावधान है लेकिन आपके द्वारा बिना अनुमति के अपने भवन में मोबाइल टावर स्थापित कराया गया है. अधिशासी अधिकारी ने भवन स्वामी को मोबाइल टावर हटाने को कहा गया है साथ ही मोबाइल टावर न हटाने की दिशा में नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.
मोबाइल टावर को हटाने की मांग को लेकर पंजाबी कॉलोनी के अलावा उसके आसपास रहने वाले लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने उप जिलाधिकारी राहुल शाह को एक ज्ञापन देकर पंजाबी कॉलोनी में हरिद्वारी लाल के भगवान पर लगे मोबाइल टावर को हटाने की मांग की है.