उत्तराखण्ड
रामनगर: 27वें दिन भी शराब की दुकान हटाने की मांग, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी!
रामनगर: 27वें दिन भी शराब की दुकान हटाने की मांग, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी!
रामनगर: पाटकोट में महिलाओं का आक्रोश अब ज्वालामुखी की तरह फूटने को तैयार है। लगातार 27वें दिन भी पाटकोट रोड से शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर महिलाएं डटी हुई हैं। आंदोलनकारी महिलाओं ने साफ चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और अधिक उग्र रूप दिया जाएगा।
महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान ने क्षेत्र का माहौल खराब कर दिया है। रोजमर्रा की जिंदगी में असुरक्षा का माहौल बन गया है। महिलाओं और बच्चियों का सड़कों से गुजरना दूभर हो गया है। लेकिन शासन-प्रशासन कान में रूई डालकर बैठा है।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही अंजलि बोस, कमला देवी, मोहनी देवी, प्रभावती देवी, कमला, बबीता देवी, देवी पार्वती देवी, शीला देवी, पूनम रावत गुड्डी, पूनम, मोहन चंद सती, पवन, बॉबी, नरेंद्र सिंह समेत दर्जनों लोग धरना स्थल पर मौजूद रहे और जमकर नारेबाजी की।
महिलाओं ने एलान किया है कि अगर प्रशासन ने जल्द शराब की दुकान को नहीं हटाया तो पाटकोट में सड़कें जाम होंगी, बाजार बंद कराए जाएंगे और बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। अब महिलाओं का धैर्य जवाब दे रहा है और गुस्सा सड़कों पर साफ झलकने लगा है।




