उत्तराखण्ड
रामनगर-दुर्गापुरी में बच्चों के लिए नृत्य कला और संगीत की नि:शुल्क कार्यशाला का शुभारंभ
रामनगर (नैनीताल) स्कूली छुट्टियों के दौरान बच्चों को कला और संगीत में प्रतिभावान बनाने के लिए दुर्गापुरी में निशुल्क कार्यशाला का आयोजन शुरू किया गया है.
निशुल्क 10 दिवसीय ग्रीष्म कालीन संगीत, नृत्य, व रंगमंच कार्यशाला का शुभारम्भ आज मुख्य अतिथि भाजपा नेता नरेंद्र शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया..मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों के इस कार्यक्रम को खूब सराहा गया.आयोजक महिला प्रतिभा सम्मान मंच की अध्यक्ष नीमा मठवाल द्वारा अतिथि को स्मृति चिन्ह भेट किया गया. यह कार्यशाला कार्यक्रम 10 जून तक लगातार होनी है.11 जून को सांस्कृतिक व रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ इस कार्यक्रम का समापन होगा. इस आयोजन को संगीत सहयोग आयुष म्यूजिक एकेडमी व विशेष सहयोग दुर्गापुरी प्राथमिक स्कूल प्रबंध समिति का है,नाट्य रंगमंच सहयोग ललित बिष्ट ने दिया है. कार्यक्रम सहयोगी महिला मंच की अंजू अग्रवाल, रजनी भट्ट, दीपा कोटिया, अनीता गौड, कल्पना शर्मा, विजय पांडे, किरन कोटवाल, आशीष कुमार है.
कार्यशाला 1 जून से प्रतिदिन प्रात:10बजे से दोपहर 1 बजे तक प्राइमरी स्कूल दुर्गापुरी मे हों रही है.