उत्तराखण्ड
रामनगर-महंगा पड़ा अवैध हथियार रखने का शौक !
रामनगर (नैनीताल) अवैध तमंचा रखने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस टीम जगह-जगह सघन चैकिंग अभियान कर रही है. चैकिंग के दौरान ही पुलिस ने हिम्मतपुर डोटियाल निवासी विक्रम सिंह नेगी उर्फ गुड्डू पुत्र इन्द्र सिंह नेगी नाम के एक युवक को अवैध शस्त्र रखने के जुर्म में पकड़ा हैं. पुलिस के मुताबिक तलाशी लेने पर उक्त युवक के कब्जे से 315 बोर का देसी तमंचा बरामद हुआ है साथ ही एक जिंदा कारतूस भी उसके कब्जे से बरामद किया गया है.
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 115/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।