उत्तराखण्ड
रामनगर:शव के साथ कोतवाली के बाहर लोगों का प्रदर्शन, पुलिस को अल्टीमेटम
रामनगर(नैनीताल)आमडंडा वन गांव के लोगों ने सड़क दुर्घटना में मारे गये व्यक्ति के शव के साथ कोतवाली के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शनकारी पुलिस की कार्यशैली को लेकर गुस्से में थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना में मारे गए सुरेश चंद्र थपलिया के शव के साथ रविवार की शाम को आमडंडा वन ग्राम के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। सुरेश चंद थपलिया को बीती 12 जुलाई की रात एक डंपर ने टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था। घायल सुरेश की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस मामले में पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगा हैं। मृतक के परिजनों का आरोप है कि जिस रात यह एक्सीडेंट हुआ,उस रात पुलिस ने पकड़े गए डंपर और उसके चालक को छोड़ दिया।घटना की रात कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मियों ने रिपोर्ट नही लिखी और कुछ लोगों के दबाव में डंपर और उसके चालक को भी छोड़ दिया।पुलिस ने 14 जुलाई को इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की।
पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव के साथ कोतवाली के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने आये आमडंडा वन गाँव के लोगों का साथ देने उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के महासचिव प्रभात ध्यानी, व्यापारी नेता मनमोहन अग्रवाल, ज्येष्ट ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी भी पहुंचे थे।
कोतवाल अरुण सैनी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि दुर्घटना के ज़िम्मेदार डंपर चालक चालक को सोमवार तक गिरफ्तार कर लिया जायेगा साथ ही डंपर को भी सीज किया जायेगा।
कल सोमवार को दोपहर 12 बजे तक आरोपी डंपर चालक की गिरफ्तारी ना होने पर लोगों ने फिर से प्रदर्शन की चेतावनी दी हैं।