उत्तराखण्ड
रामनगर: मदिरा प्रेमियों को इस तरह लूट रहा है शराब ठेकेदार !
रामनगर (नैनीताल) सरकारी शराब की दुकानों में शराब उपभोक्ताओं को महंगी दरों में दारू बेचकर लूटा जा रहा हैं। ऐसा ही एक मामला भवानी गंज में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का सामने आया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार ने नये वित्तीय वर्ष से शराब सस्ती करने का फैसला किया है। इसके पीछे सरकार का तर्क है कि इससे प्रदेश में अवैध शराब की तस्करी नही होगी। सरकार की मानें तो जब शराब उपभोक्ताओं को सरकारी शराब की दुकानों में ही ब्रांडेड शराब सस्ती मिलेगी तो अवैध शराब की डिमांड ही नही होगी।
लेकिन सरकारी शराब की दुकानों में अभी भी पिछले बढे हुए दरों में शराब बेची जा रही है। शराब की दुकान में नई दरों की सूची चस्पा नहीं किये है। शराब ठेकेदार अपने मनमाने ढंग से शराब उपभोक्ताओं को शराब बेचकर लूट रहा है।भवानी गंज में स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान में ओवर रेट में शराब बेचने का मामला सामने आया है। आबकारी विभाग तक इस मामले की शिकायत पहुंची है।
आबकारी निरीक्षक ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही शराब की दुकान में नई दरों की सूची चस्पा की जायेगी। सरकार द्वारा निर्धारित दरों से ज्यादा दरों पर यदि शराब बेची गई तो संबंधित शराब ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।