उत्तराखण्ड
रामनगर-ढोंगी बाबा के खिलाफ साइंस फॉर सोसायटी की बैठक, ढोंग और अंधविश्वासों पर रोक लगाने की मांग
रामनगर (नैनीताल)साइंस फॉर सोसायटी ने एक बैठक पम्पापुरी में जिसमें हाथरस में भगदड़ के दौरान 121 से ज्यादा लोगों की मृत्यु पर शोक और दुख प्रकट करते हुए ढोंगी बाबा सूरज पाल को गिरफ्तार किए जाने की मांग हुई साथ ही मृतकों को 25 लाख रुपए मुआवजा दिये जाने व संविधान के अनुच्छेद 51 ए एच का सख्ती से अनुपालन कर ढोंग और अंधविश्वासों पर रोक लगाने की मांग की।
बैठक में सोसाइटी के संयोजक मदन सिंह ने कहा कि सूरजपाल सिंह जाटव उर्फ नारायण साकार हरि पुलिस कांस्टेबल से एक नामीगिरामी बाबा बन गया। जो जनता के बीच अंधविश्वास फैला रहा है कि बाबा के चरणों की धूल उठाकर माथे पर लगाने से लोगों के जीवन के दुख दूर हो जाएंगे इस प्रकार का अंधविश्वास व पाखंड चलाना संविधान की धारा 51ए एच के विरुद्ध है। जिसमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करना सभी देशवासियों का दायित्व बताया गया है।
सोसायटी के के प्रवक्ता गिरीश चंद्र आर्या ने कहा कि एक ओर हम 21 वी सादी में चंद्र्यान- 3 पर जा रहे हैं और चालक रहित कारों का निर्माण कर रहे है वहीं दूसरी ओर सूरजपाल सिंह जैसे बाबा अपने आश्रम के हैंड पंप का पानी पिलाकर आम जनता की दुख-दर्द व बीमारी को दूर करने का दावा कर रहे है।
साइंस फॉर सोसाइटी ने ढोंगी बाबाओं को चुनौती दी कि वे अपनी दिव्य शक्ति से बंद लिफाफे के नोट का नंबर बता दे तो उन्हें 5 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।
बैठक में वीर सिंह, दिगंबर, जमनराम हेमचंद आर्य, उषा पटवाल आदि उपस्थित रहे।