उत्तराखण्ड
रामनगर: वारदात के 6 घंटे बाद ही पुलिस ने कर दिया भंडाफोड़!
रामनगर (नैनीताल) चोरी की वारदात का महत्व 6 घंटे बाद ही पुलिस ने खुलासा कर दिखाया है. पुलिस ने चोरी की गई कर को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरीश चन्द्र घिल्डियाल पुत्र महेशानन्द घिल्डियाल नि0 भरतपुरी रामनगर निवासी कार बीती 7 मैं की रात चोरी हो गई थी. अगले दिन हरिश चंद्र घिल्डियाल ने अपनी इनोवा कार सं0 UK 19 – 6401 सफेद रंग की कार के चोरी होने की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ एफ0आई आऱ0 न0 166/24 धारा 379/380/457 के तहत दर्ज की.कार चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से उनकी टीम ने इस वारदात का महज 6 घंटे बाद ही खुलासा कर दिया. पुलिस टीम ने इस मामले में मोती महल, बंबाघेर निवासी हर्षित शर्मा नाम के आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी की गई इनोवा कार को बरामद किया है.
चोरी की वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में
गिरफ्तारी टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल, उपनिरीक्षक तारा सिह राणा, कांस्टेबल संजय सिंह
और बिजेन्द्र गौतम शामिल थे.