उत्तराखण्ड
रामनगर-पप्पी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार।
रामनगर (नैनीताल) पप्पी हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी की गई हैं।
ग्राम लूटाबढ़ में रविवार को शिवलालपुर रियूनिया निवासी 27 वर्षीय अरविंद उर्फ पप्पी सागर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने मृतक के भाई चंदन सागर पुत्र छत्रपाल की तहरीर धारा 302 के मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए चार लोगों की गिरफ्तारी की है। हत्या के इस मामले में जिन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है उनके नाम 1-आजम पुत्र रफी निवासी जसपुर खुर्द थाना आई टी आई जिला ऊधम सिंह नगर, हाल निवासी चर्च के पास खताड़ी रामनगर जिला नैनीताल उम्र 20 वर्ष
2-रिजवान उर्फ सुक्खा निवासी वार्ड नं0 02 महुआखेड़ा गंज थाना आई टी आई जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 24 वर्ष
3-इरफान पुत्र इकरार हुसैन निवासी लूटाबड़ रामनगर जिला नैनीताल
4-साबिर उर्फ पंचर पुत्र साकिर हुसैन निवासी लूटाबड़ रामनगर जिला नैनीताल है। पुलिस ने हत्या की वारदात में इस्तेमाल किए गए 2 अदद तमन्चे 315 बोर मय 7 कारतूस भी बरामद किए हैं। वारदात में प्रयुक्त 1 जिप्सी नं0 UK -04TA-8659,1 अदद मोटर साइकिल CT 100 नं0- UK18-N- 4933,1 मोटर साइकिल Apache नं0 UK-18C- 0223 भी आरोपियों के कब्जे से बरामद की गई है।
पुलिस के मुताबिक हत्या की इस वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की दस टीमें बनाई गई थी।साथ ही सूचना संकलन हेतु मुखबिर भी लगाए गये तथा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन , सी डी आर का विश्लेषण व सोशल मिडिया मानिटरिंग की गयी ।
उक्त टीमों द्वारा किये गये अथक प्रयासों तथा सूचना संकलन के उपरान्त अभियुक्तगणों के मालधन क्षेत्र में होने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए समय करीब 16.00 बजे अभियुक्त 1-आजम उपरोक्त ,2- रिजवान उर्फ सुक्खा को मय जिप्सी तथा घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल सहित मालधन वन चौकी के पास से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त इरफान व साबिर उर्फ पंचर उपरोक्त को बाद पूछताछ हिरासत में लिया गया ।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि आजम ने पप्पी सागर के भाई चन्दन सागर को जेल से बाहर निकालने के लिए 70,000/- रुपये नगद मृतक अरविन्द उर्फ पप्पी सागर को दिये थे जब आजम पप्पी सागर से अपने रुपये वापिस मांगता तो पप्पी सागर उसे रुपये देने से मना कर देता था तथा उसे डरा धमकाकर उसके साथ गाली गलौच करता था तथा उससे सीधे मुंह बात नहीं करता था। जिससे आजम को यह अन्देशा हो गया था कि पप्पी सागर उसे जान से मार सकता है । इसी प्रकार अभियुक्त इरफान तथा उसका भाई जुए में बहुत पैसा हार गये थे , पप्पी सागर ने उन रुपये के बदले इरफान की गाड़ी , सोने के जेवर तथा आई फोन गिरवी रख लिए थे , जिससे आजम व इरफान दोनों पैसे लाचार हो गये। बात बात में पप्पी इनको जलील करता व गालीगलौच करता था। जिससे इन्होने पप्पी सागर को मारने की योजना बनायी।घटना से पूर्व इनकी आपस में बातचीत हुई थी तथा योजन के तहत दिनांक 29.04.23 की रात्रि में ये अपने साथियों सहित आजम के किराये के घर पर रुके तथा योजना बनाकर पप्पी सागर की हत्या कर दी ।
इस वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।