उत्तराखण्ड
रामनगर पुलिस की कार्रवाई: 60 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
रामनगर पुलिस की कार्रवाई: 60 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
रामनगर पुलिस ने अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए छोई क्षेत्र में कार्रवाई की। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी का पूरा मामला:
📅 तारीख: 02 मार्च 2025
📌 स्थान: छोई क्षेत्र, रामनगर
👤 गिरफ्तार आरोपी:
➡ नाम: जरनैल सिंह उर्फ बिट्टू
➡ पिता का नाम: बच्चन सिंह
➡ उम्र: 38 वर्ष
➡ निवास: गोबरा नं. 4, थाना बाजपुर, जनपद उधम सिंह नगर
✅ बरामदगी: पुलिस ने आरोपी के पास से 60 पाउच कच्ची शराब जब्त की।
✅ कानूनी कार्रवाई: आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली रामनगर में एफआईआर संख्या 63/25 के तहत धारा 60 आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम:
👮 कानि. 368 CP जसवीर सिंह
👮 कानि. 462 CP विपिन शर्मा
रामनगर पुलिस ने साफ किया है कि अवैध शराब व नशे के कारोबारियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।




