Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर:गैंग बनाकर गुंडई करने वाले बदमाशों की ‘नई पौध’ पर पुलिस का एक्शन !

रामनगर। शहर में गैंग बनाकर दहशत फैलाने वाले चार गुंडों को पुलिस ने तमंचों और कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई। पकड़े गए सभी आरोपियों का लंबा अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लूटावड़ क्षेत्र का कुख्यात गुंडा चन्दन सागर पुत्र छत्रपाल तथा अंकित उर्फ छोटू पुत्र सुभाष सिंह आदि द्वारा गैंग बनाकर लगातार आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था। इनकी गतिविधियों के कारण आम जनता में दहशत व आतंक का माहौल बना हुआ था। चंदन सागर और उसके साथियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस की ओर से उनके खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्यवाही किए जाने के लिए जिलाधिकारी से संस्तुति की गई थी। जिलाधिकारी के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी द्वारा इनके विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर इनकी तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे चन्दन सागर उर्फ सागर पुत्र स्व. छत्रपाल सिंह, अंकित सिंह उर्फ छोटू पुत्र सुभाष सिंह तथा इनके साथियों आदित्य सिंह उर्फ मिन्टा पुत्र राकेश सैनी निवासी ललितपुर, भानु प्रताप बिष्ट उर्फ लक्की पुत्र जसपाल सिंह बिष्ट निवासी पम्पापुरी रामनगर को सावल्दे में ढेला पुल के नीचे से दबिश देकर अवैध तमन्चों के साथ किया गिरफ्तार किया। इन सभी के कब्जे से पुलिस ने एक-एक अवैध देशी तमन्चा और जिन्दा कारतूस भी बरामद किए हैं। जिसके बाद इनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम का एक एक और मुकदमा दर्ज करते हुए सभी को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पकड़े गए गैंग लीडर चंदन पर आबकारी, मारपीट, जान से मारने का प्रयास, चोरी, बलवा, लूट सहित सात मुकदमें, अंकित उर्फ छोटू पुत्र सुभाष सिंह के खिलाफ मारपीट, बलवा, जान से मारने का प्रयास आदि के तीन मुकदमें,लक्की उर्फ भानूप्रताप के खिलाफ मारपीट, जान से मारने का प्रयास के दो मुकदमें पहले से ही चल रहे हैं। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसएसआई मनोज नयाल, तारा सिंह राणा, जोगा सिंह, भूपेन्द्र सिंह, संजय कुमार, जसवीर सिंह, महबूब आलम आदि शामिल रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page