उत्तराखण्ड
रामनगर : पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, तमंचा बरामद
रामनगर : पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, तमंचा बरामद
रामनगर पुलिस ने एफआईआर संख्या 339/25 धारा 190/191(2)/191(3)/109/115(2)/352 बीएनएस में दर्ज प्रकरण का खुलासा करते हुए दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशों और पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के निर्देशों पर क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा की गई।
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर निगम फील्ड भवानीगंज क्षेत्र से शानू खान पुत्र रईस खान (36 वर्ष) और शाहरूख खान पुत्र रईस अहमद (30 वर्ष), दोनों निवासी नई बस्ती गुलरघट्टी, रामनगर को दबोचा गया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी शानू खान के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मामले में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गगनदीप सिंह, उपनिरीक्षक जोगा सिंह, हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन, कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल बिजेन्द्र गौतम और कांस्टेबल संजय सिंह शामिल रहे।







