उत्तराखण्ड
रामनगर:पुलिस कर्मियों को तनाव मुक्त व स्वस्थ रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया।
रामनगर(नैनीताल) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रामनगर कोतवाली के पुलिस कर्मियों द्वारा योगाभ्यास कर मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया.
योग दिवस के मौके पर शुक्रवार की प्रातःकोतवाली परिसर में एक योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस कर्मियों को योग कराया गया और उन्हें स्वस्थ शरीर के लिए योग से होने वाले फायदे से अवगत कराया गया.क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी की उपस्थिति में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी द्वारा कोतवाली पर नियुक्त पुलिस कर्मचारी गणों को योग कराया गया एवं योग से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी गयी। अनिश्चित जीवन शैली में स्वस्थ रहने के लिये हम सभी को हर दिन योग को समय देना जरूरी है.
योग शिविर में वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रथम मौ. यूनुस, वरिष्ठ उप निरीक्षक द्वितीय मनोज नयाल सहित सभी उप निरीक्षक और कांस्टेबल उपस्थित थे.