उत्तराखण्ड
रामनगर पुलिस ने 8 घंटे में किया चोरी का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार
रामनगर पुलिस ने 8 घंटे में किया चोरी का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार
रामनगर, 8 मार्च – रामनगर पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए मात्र 8 घंटे में चोरी के एक मामले का खुलासा कर दिया और आरोपी को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया।
चोरी की वारदात और पुलिस की त्वरित कार्रवाई
7 मार्च 2025 को हरीश सिंह रावत निवासी धरमपुर नफनिया कानिया, रामनगर ने पुलिस को सूचना दी कि रात्रि में अज्ञात चोर ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर नकदी, सिगरेट के पैकेट और दो मोबाइल फोन चुरा लिए। इस शिकायत पर थाना रामनगर में मुकदमा दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम गठित की गई, जिसमें थाना प्रभारी अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों की जांच शुरू की।
शातिर चोर ‘जस्सी’ गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
तेज़ी से जांच करते हुए पुलिस टीम ने मात्र 8 घंटे के भीतर आरोपी जसविंदर उर्फ जस्सी (पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी मोहननगर, मालधन चौड़) को चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह आदतन चोर है और पहले भी नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में कई बार चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।
गिरफ्तारी टीम:
✅ उप-निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार – प्रभारी चौकी, मालधन चौड़
✅ उप-निरीक्षक भुवन चन्द जोशी
✅ कांस्टेबल गोविंद
✅ कांस्टेबल अय्यूब हुसैन
➡️ रामनगर पुलिस की इस तेज़ कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों और जनता में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है।




