उत्तराखण्ड
रामनगर पुलिस का सत्यापन अभियान, 133 चालान, ₹32,500 जुर्माना वसूला
रामनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे के नेतृत्व में चार पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में किरायेदारों, फड़-फेरी करने वालों एवं संदिग्ध घूमने वालों का सत्यापन किया।गठित टीमें पूछड़ी/गुलरघट्टी, भवानीगंज/बम्बाघेर, खताड़ी और पीरूमदारा क्षेत्र में पहुंचीं और वहां लगभग 450 व्यक्तियों का सत्यापन किया। इस कार्यवाही के दौरान 14 मकान मालिकों पर अपने किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर धारा 83 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
वहीं 111 किरायेदारों, फड़-फेरी वालों और संदिग्ध लोगों के खिलाफ धारा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किए गए।अभियान में कुल 133 चालान किए गए, जिनसे पुलिस को संयोजन शुल्क के रूप में कुल ₹32,500 प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त एमवी एक्ट के अंतर्गत 8 चालान किए गए, जिनमें से 5 चालान कोर्ट में भेजे गए, 1 वाहन सीज किया गया और 2 नकद वसूल किए गए।
चालानों का विवरणधारा
83 पुलिस एक्ट – 14 चालानधारा 81 पुलिस एक्ट – 111 चालानसंयोजन शुल्क – ₹31,500एमवी एक्ट – 08 (05 चालान कोर्ट, 01 वाहन सीज, 02 नकद)एमवी एक्ट संयोजन शुल्क – ₹1,000कुल चालान – 133
पुलिस ने बताया कि इस तरह के सत्यापन अभियानों का मकसद क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना है।




