उत्तराखण्ड
रामनगर- प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार,आईजी ने इनाम घोषित किया था पचास हज़ार।
रामनगर (नैनीताल) कई लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करके भागे एक व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया। पचास हजार रुपये के इस इनामी बदमाश को एसटीएफ और रामनगर कोतवाली की पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूरे प्रदेश में डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर इनामी बदमाशों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत इसकी गिरफ्तारी संभव हो पाई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसटीएफ और रामनगर कोतवाली पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में काशीपुर रोड स्थित रिचा फैक्ट्री के जयप्रकाश डंडरियाल, सल्ट ( अल्मोड़ा) निवासी को गिरफ्तार किया है। इसके विरुद्ध पीरूमदारा द्वारा निवासी प्रदीप कुमार ने धारा 420 के तहत ज़मीन को बेईमानी व धोखाधड़ी से भेजकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इस केस में आरोपी बीते एक वर्ष से फरार चल रहा था। बताया जाता है कि आरोपी ने की लोगों से जमीन के सौदों में धोखाधड़ी की हुई। जिस पर उसके खिलाफ अलग अलग न्यायालय में मुकदमें विचाराधीन हैं। पुलिस महानिरीक्षक (कुमाऊँ परिक्षेत्र) ने आरोपी जगदीश पचास हजार रूपये का इनाम घोषित किया था।
पुलिस के मुताबिक आरोपी जगदीश फरारी के दौरान देहरादून दिल्ली और रामनगर इत्यादि जगहों में पुलिस से छिपकर रह रहा था। रामनगर कोतवाली में आरोपी जगदीश के विरुद्ध धोखाधड़ी के तीन मुकदमें दर्ज है।