उत्तराखण्ड
रामनगर रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के चलते प्रभावित रहेगा इन ट्रेनों का संचालन, यहां से होगा आवागमन
रामनगर। रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल के रामनगर स्टेशन पर उन्नयन कार्य हेतु प्लेटफार्म नम्बर-1 का ब्लाक दिये जाने के कारण 12 दिसम्बर से 25 जनवरी तक गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा:-
शार्ट टर्मिनेशन-
– बांद्रा टर्मिनस से 14, 21, 28 दिसम्बर, 2023 तथा 04, 11 एवं 18 जनवरी,2024 को चलने वाली 22975 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस रामनगर के स्थान पर काशीपुर में यात्रा समाप्त करेगी ।
– मुरादाबाद से 12 दिसम्बर,2023 से 25 जनवरी,2024 तक प्रत्येक सोमवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को चलने वाली 05367 मुरादाबाद-रामनगर अनारक्षित विशेष गाड़ी रामनगर के स्थान पर काशीपुर में यात्रा समाप्त करेगी ।
शार्ट ओरिजिनेशन-
– रामनगर से 18, 25 दिसम्बर,2023 तथा 01, 08, 15 एवं 22 जनवरी,2024 को चलने वाली 12527 रामनगर-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस रामनगर के स्थान पर काशीपुर से चलाई जायेगी ।
– रामनगर से 15, 22, 29 दिसम्बर,2023 तथा 05, 12 एवं 19 जनवरी,2024 को चलने वाली 22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रामनगर के स्थान पर काशीपुर से चलाई जायेगी । इस अवधि में यह गाड़ी रामनगर से काशीपुर के मध्य निरस्त रहेगी ।