उत्तराखण्ड
रामनगर:स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़ कर हिस्सा: रिनेसां कॉलेज का प्रेरणादायक आयोजन
रामनगर: रिनेसां कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट, बसई में शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान-महादान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन काशी चेरीटेबल ब्लड बैंक, काशीपुर के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के प्रबंध निदेशक आलोक गुसाईं, निदेशक कुणाल मदान, मुख्य अतिथि डॉ. अनुराग चौहान, और बीर सिंह ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की।
शिविर में प्रबंध निदेशक आलोक गुसाईं और निदेशक कुणाल मदान ने सर्वप्रथम स्वयं रक्तदान कर छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चले इस शिविर में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। संस्थान के फैकल्टी और स्टाफ ने भी स्वैच्छिक रक्तदान कर छात्रों को जागरूक किया।
इस शिविर में कुल 74 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, साथ ही रक्तदाताओं के ब्लड ग्रुप, ब्लड प्रेशर, और हीमोग्लोबिन की जांच भी की गई। एसबीटीसी उत्तराखण्ड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त काशी चेरीटेबल ब्लड बैंक ने सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र भेंट किए। इसके अलावा, संस्थान की ओर से सभी रक्तदाताओं को फल और जूस देकर रिफ्रेशमेंट प्रदान किया गया।
शिविर के समापन पर प्रबंध निदेशक आलोक गुसाईं ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया, जिससे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सका।