उत्तराखण्ड
रामनगर-सरे बाजार गुंडई करने वालों पर पुलिस की F.I.R दर्ज !
रामनगर (नैनीताल) सरे बाजार गुंडई करने वालों पर पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया हैं.पुलिस ने 12 युवको के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.सभी आरोपी बीजेपी से जुड़े बताए जाते हैं. भाजपा प्रत्याशी के रोड शो के दौरान इनके दो गुटों में लाठी डंडे और लात घुंसे चले थे.मारपीट में घायल एक युवक की तहरीर पर पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज किया है.
प्राप्त समाचार के मुताबिक शनिवार को भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के रोड शो में शामिल दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. बाजार के सर्राफा चौक में हुई इस मारपीट में जमकर लाठी डंडे और लात घुंसे चले. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद स्थानीय भाजपा नेता फजीहत महसूस करने लगे और उन्होंने कई लोगों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से वीडियो को डिलीट करने के लिए दबाव भी बनाए.
सरे बाजार हुई इस मारपीट में घायल अजीत नेगी पुत्र अरविन्द सिंह नेगी नि0 शान्तिकुंज पीरूमदारा रामनगर ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाए उसे निकिल से वार करके गंभीर रूप से घायल किया गया हैं.हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी.
कोतवाली पुलिस ने इस मामले में FIR NO – 108/24 धारा -147/148/324/504/506 दर्ज की हैं. पुलिस की इस एफआईआर 1.चन्दन सागर पुत्र छत्रपाल सिंह नि0 लूटाबड़ रामनगर नैनी0,2.हर्षित कोहली,3.मंयक उर्फ मंकु,4.पंकज पाण्डे नि0गण लूटाबड़,5.राबिन,6.प्रियाशु नि0 बसई,7.लक्की उऱ्फ भानुप्रताप नि0 पम्पापुरी रामनगर,8.सिकन्दर,9.विशाल पासवान नि0 टाण्डा,10.अर्जुन किलर,11. युवराज गिल,12.अनुज सिंह नि0 चोरपानी निवासी को आरोपी बनाया गया हैं.इस मामले की विवेचना भुवन चन्द्र जोशी करेंगे.