उत्तराखण्ड
रामनगर- चोरों का दुस्साहस,मंदिर से किया चांदी का मुकुट चोरी, पुलिस कर रही है संदिग्धों से पूछताछ।
रामनगर (नैनीताल) कोतवाली के समीप एक मंदिर में चोरी की वारदात हो गयी है। चोरों ने मंदिर से भगवान बलराम की मूर्ति में चढ़ा चाँदी का मुकुट चोरी कर लिया। इस वारदात के बाद पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नागा मंदिर परिसर में एक जगह पर भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा और भगवान बलराम मंदिर भी स्थापित हैं। तीनों की मूर्तियों पर चांदी के मुकुट चढ़े हैं लेकिन भगवान बलराम की मूर्ति पर चढ़ा चांदी का मुकुट सोमवार की सुबह गायब था। मंदिर के महंत रामेश्वर गिरी महाराज ने बताया कि सुबह जागने पर देखा तो भगवान बलराम की मूर्ति पर चढ़ा चाँदी का मुकुट गायब। इसका मतलब कि रविवार की रात चोरों ने भगवान बलराम की मूर्ति से चांदी का मुकुट चोरी कर लिया। चोरी किए गए मुकुट का वजन एक किलो बताया जा रहा है।
( मीडिया को घटना की जानकारी देते मंदिर के महंत रामेश्वर गिरी)
वारदात की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की हैं।
फिलहाल अभी वारदात को अंजाम देने वाले चोरों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है।