उत्तराखण्ड
रामनगर:खनन विभाग के उप निदेशक और SDM ने स्टोन क्रेशरों में मारा छापा,अवैध खनन पर लिया यह एक्शन।
रामनगर (नैनीताल)अवैध खनन की रोकथाम के लिए खनिज विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने स्टोन क्रेशरों और स्क्रीनिंग प्लांट का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान दो स्टोन क्रेशरों और एक स्क्रीनिंग प्लांट से तैंतीस हजार पांच सौ नब्बे टन खनिज का अवैध भंडारण मिला।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने न्यू रामनगर स्टोन क्रेशर, अशोका स्टोन क्रेशर और ए बी स्क्रीनिंग प्लांट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान न्यू रामनगर स्टोन क्रेशर में 8517 टन अवैध भंडारण पाया गया जिस पर उक्त स्टोन क्रेशर पर तेरह लाख बारह हजार सात सौ बीस रुपये का जुर्माना डाला गया हैं। अशोका स्टोन क्रेशर में 928.25 टन अवैध भंडारण मिला जिस पर उक्त स्टोन क्रेशर पर एक लाख अड़तालीस हजार पाँच सौ बीस रुपये जुर्माने की संस्तुति की गयी हैं। सर्वाधिक अवैध भंडारण ए बी स्क्रीनिंग प्लांट पर मिला। यहां 24120 टन अवैध भण्डारण मिला जिस पर अड़तालीस लाख उनसठ हजार दो सौ रुपये का जुर्माना पड़ा।
खनिज विभाग के उप निदेशक राज्यपाल लेघा और उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल के नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के मकसद से यह कार्रवाई की गई।
इस मौके पर नायब तहसीलदार डी एस मिश्रा, खनन के सर्वेक्षक ऐश्वर्य शाह, राजस्व उपनिरीक्षक आरिफ हुसैन भी मौजूद थे।