उत्तराखण्ड
रामनगर:इलाज के लिए पहुँची बालिका को झोलाछाप डाॅक्टर ने दे दी मौत।
रामनगर (नैनीताल) इलाज के लिए गई एक लड़की को झोला छाप डॉक्टर ने मौत दे दी। लड़की के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई तो झोला छाप डॉक्टर क्लिनिक बंद कर फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भगोतपुर तड़ियाल निवासी निर्मल सिंह नेगी की बेटी दीपिका को पीलिया की शिकायत पर शुक्रवार की शाम पीरूमदारा में एक बंगाली डॉक्टर के पास ले गए थे, बंगाली डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन लगाने के बाद घर भेज दिया। बताया जाता है कि उसके बाद रात को उसके हाथ पैर सूज गये और धीरे धीरे उसकी तबीयत ओर ज्यादा बिगड़ने लगी। आनन फानन में परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए काशीपुर को रवाना हुए लेकिन रास्ते में हलदुआ के पास उसने दम तोड़ दिया। मृतका दीपिका नेगी शाइनिंग स्टार स्कूल में आठवीं की छात्रा थी।
दीपिका के परिजनों ने बंगाली क्लिनिक चलाने वाले हरिशंकर सरकार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। आरोप है कि हरिशंकर सरकार ने दीपिका को गलत इंजेक्शन लगाया जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ती चली गई और उसने दम तोड़ दिया।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपी झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पर पहुंची लेकिन उससे पहले ही वो वहां से फरार हो गया।